6/recent/ticker-posts

Top 3 Cleanest Indian Railways Platform

Top 3 Cleanest Indian Railways Platform

आज काफी दिनों बाद मैं कुछ पोस्ट कर रहा हूँ । आज मैं आपलोगो को इंडिया के कुछ सबसे साफ सुथरे रेलवे स्टेशनों के बारे में बतायेंगे ।

इंडियन रेलवे देश की सबसे बड़ी रेलवे सेवा है जहाँ हर रोज तक़रीबन 23 मिलियन लोग सफर और करीब 1.3 मॉल ढोता है । तक़रीबन 14,300 ट्रेन डेली रेलवे ट्रैक पर दौड़ती है । अपने इंडिया मे करीब 8000 प्लेटफार्म है । जबसे इंडियन प्रधानमंत्री "श्री नरेंद्र मोदी " जी ने "स्वच्छ भारत अभियान" को प्रमोट किया है तबसे रेलवे स्टेशनों को और स्वच्छ बनाया जा रहा हैं । पहले से ज्यादा कर्मचारियों को अपॉइंट किया गया है और हर जगह डस्टबिन लगाया गया है । कई जगहों पर CCTV कैमरा इन्सटाल्ड कर दिया गया है ।

Click here for more details



1. छत्रपति शिवजी टर्मिनल  (Chatrapati Shivaji Terminal): छत्रपति शिवजी टर्मिनल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई मे है । इस स्टेशन को वीटी के नाम से भी जाना जाता है  और तकरीबन 2.85 हेक्टेयर में फैला हुआ है । इस स्टेशन को दो कल्चर (Indian & Victorian) को मिक्स करके काफी अद्भुत बनाया गया है । इस स्टेशन पर कुल 7 Suburban और 11 Out-station  प्लेटफार्म है । 

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस 
यह सेंट्रल इंडियन रेलवे का हेडक्वार्टर भी है । यह इंडिया का सबसे Busy रेलवेज स्टेशन है यहाँ पर तक़रीबन 3 million लोग डेली सफर करते है । 





2. तिरुवंतपुरम सेंट्रल रेलवे (Thiruvananthapuram Central Station): केरला स्तिथ तिरुवंतपुरम सेंट्रल रेलवे इंडिया का Busy and Biggest स्टेशनों में से एक है । 

तिरुवंतपुरम सेंट्रल रेलवे
यहाँ भी तक़रीबन 3 लाख लोग यात्रा करते है । इस स्टेशन पर कुल 5 प्लेटफार्म है । सरे प्लॅटफॉर्मो पर CCTV , Book Stall, Internet Browsing, Food Center etc. उपलब्ध है । 


3. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railways): यह रेलवे स्टेशन इंडिया की राजधानी नई दिल्ली की है । यह स्टेशन largest route intelocking system से मौजूद है । यह भारत का तीसरा बड़ा और Busy स्टेशन है । 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
इस स्टेशन पर तक़रीबन 16 प्लेटफार्म है और 350 ट्रेने इस रूट से गुज़रती है , करीब 5 लाख लोग डेली इस प्लेटफार्म पर आते है ।