कुछ आसान तरीके जो आपको घर बैठे लखपति बन सकते है ।
१. स्मार्टफोन के लिए एप बनाकर: अगर आप को वेब डेवेलोपमेंट की जानकारी है । तो आप अपना ऍप बनाकर गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ऍपल पर रजिस्ट्रेशन करके कमा सकते हो। या यदि आप को ऍप बनाना नहीं आता तो आप किसी डेवलपर से मदद लेनी पड़ेगी । और आप को कुछ पैसे चुकता करने पड़ेंगे ।
https://play.google.com/store?hl=en
|
3. ऑनलाइन फोटो बेचकर: फोटो स्टॉक कर रखने वाली वेबसाइट जरिये भी आप पैसा कमा सकते है दुनिया भर में www.shutterstock.com, www.shutterpoint.com और www.istockphoto.com जैसी कई इन वेबसाइट फोटो खरीदकर उसका भुगतान करती हैं। इसमें साइट के मेंबर को अपनी फोटो को साइट पर सब्मिट करना होता है। फिर उसके बाद साइट की पॉलिसी के अनुसार आप 15 से 85 फीसदी तक रॉयल्टी पा सकते हैं।
4. ऑनलाइन वर्क: ऑनलाइन वर्क करके आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो। लेकिन आजकल हम लोगो को बहुत सावधान रहना पड़ेगा क्योकि मार्किट में बहुत सारे लोग फेक साइट चला रहे है। जो आपसे कुछ पैसा लेते हैं। और उसके बाद वो वेबसाइट भी बंद हो जाती हैं । सबसे अच्छा है की आप अपने को www.odesk.com और www.elance.com, www.freelancer.in जैसी साइट मौजूद है जिस पर आपको अपना एक अत्त्रक्टिवे प्रोफाइल बनाना होगा आपको उसके बाद आपको अपने स्किल के हिसाब से फ्रीलांसर जॉब पर बिड लगाना पड़ता है और यदि आप उस जॉब के लिए सेलेक्ट होते हो तो आप को एक अच्छी रकम मिल सकती है ।
5. वर्चुअल कॉल सेन्टर: आप घर बैठे कॉल सेन्टर का जॉब कर सकते हैं। इस समय बजट सारे वेबसाइट है जो यह सुविधा दे रहे है आपको घर बैठे काम करने का। http://www.liveops.com/ इस कंपनी के वेबसाइट पर आप अपने आप को रजिस्टर करके एजेंट बन सकते है। और आपको ऑनलाइन प्रोडक्ट को बेचना पड़ता है।
इसके लिए आपके पास क्या होना चाहिए :
१. इंटरनेट
२. फ़ोन
३. कंप्यूटर
४. इंग्लिश में बात करना आना चाहिए।