6/recent/ticker-posts

5 inch , 8 MP कैमरा के साथ iBall कंपनी ने पेश किया है एक बेहतरीन लो बजट वाला स्मार्टफोन मोबाइल फ़ोन ---

क्या आप को एक अच्छे स्मार्टफोन की जरुरत है और वो भी लो बजट मे तो आप iBall कंपनी की हाल ही में लौंच हुई iBall Andi 5U Platino ले सकते है | इसकी शुरुवाती कीमत 4,599/ रखी गयी है । कंपनी ने अभी इस हैंडसेट को कुछ ही जगह पर लांच किया है । लेकिन अगले हफ्ते तक तक़रीबन हर जगह पर उपलब्ध हो जाएगी । 


फीचर्स :
आईबॉल एंडी के इस हैंडसेट के फीचर्स बहुत ही बेहतरीन है । यह फ़ोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है । और यह फ़ोन एंड्रॉइड के किटकैट 4.4 पर काम करता है । इसमें 5 इंच का QHD IPS डिस्प्ले है । जो 540*960 पिक्स्ल रिज्योलूशन क़्वालिटी देता है । 

इसमें फ़ोन में 512 MB का रैम है । इसके अलावा फ़ोन के पावर की बात की जाये तो इसमें 1.2 GHz का क्वैड कोर प्रोसेसर है । काम कीमत मई कंपनी ने एक शानदार फोन दे रहा है । 


इस फ़ोन में आपको 8GB इंटरनल मेमोरी दी गयी है । इसके अलावा इसमें आप 32GB एक्स्ट्रा मेमोरी लगा सकते है । 8MP LED फ़्लैश के साथ रियर कैमरा और 0.3MP फ्रंट कैमरा है । कंपनी का कहना है कि हैंडसेट में मल्टी-लैंगवेज सपोर्ट सिस्टम मौजूद है। डिवाइस पर 21 भारतीय भाषाओं को पढ़ा और लिखा जा सकता है। इसमें 9 भाषाओं में बिल्ट इन लैंगवेज हैं। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो आईबॉल एंडी 5U प्लेटिनो में 3G, GPRS, Wi-Fi, GPS और ब्लूटूथ फीचर मौजूद हैं। हैंडसेट में 2000 mAh पावर की बैटरी दी गई है। 


यदि आप इस फ़ोन को लेना चाहते हो तो आप इसको ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है । बहुत सारे ऑनलाइन पोर्टल पर यह फ़ोन आ  चूका है । 


Post a Comment

0 Comments