6/recent/ticker-posts

Nariyal Pani Ke Fayde (Benefits of Coconut Water)

नारियल पानी के फायदे (Benefits of Coconut Water)




नारियल पानी मे कई प्रकार के विटामिन मिनरल पाए जाते है । यह फैट फ्री और काफी काम कैलोरी वाला पानी होता है । यह आजकल मार्केट में हर जगह और किसी भी मौसम में मिलती है । इसको पिने से आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होती और साथ ही साथ शरीर में जरूरी तत्वो की मात्रा पूरी होती है । नारियल पानी में कैल्शियम, फोस्फोरस, मैग्नीशियम, पोटैशियम, सोडियम जैसे तत्त्व पाए जाते है । गर्भवती महिलायो को रोज सुबह में नारियल पानी देने से बच्चे के शरीर में पानी की कमी नहीं होती.।


नारियल पानी के फायदे

१. शरीर में  पानी की कमी को पुरी करे ।
२. बॉडी फैट काम करे ।
३. मधुमेह को कंट्रोल करे ।
४. कैंसर से लड़ने की क्षमता बढाये ।
४. किडनी स्टोन (पथरी) से बचाये ।
५. गर्भवती महिलायों के लिए

मनुष्य के बॉडी की इम्मयून सिस्टम को बेहतर बनाये जो बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है । इससे सर्दी, जुकाम, जैसी बीमारियां जल्दी नहीं लगती ।

थाइरोइड ग्लेड्स के हार्मोन को बढ़ाता है जिससे बॉडी की सेल्स को ऊर्जा प्रदान होती है । यदि आप नारीयल पानी का सेवन २ हफ़्तों से ज्यादा करे तो आपकी एनर्जी लेवल काफी बढ़ सकती है ।

नारियल पानी का लगातार उपयोग करने से किडनी, यूरिन और लीवर की बिमारोयों से लड़ने की ताकत मिलती  है । यह हमारे बॉडी से टॉक्ससिन निकलता है ।

नारियल पानी में मौजूद फाइबर्स से डाईजेशन सही रहता है । । कब्ज एसिडिटी जैसी बीमारियों से राहत मिलेगी ।